Loading election data...

सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया के बीच बनेगा पुल : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड के सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित पुल निर्माण की सौगात दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:36 PM

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित पुल निर्माण की सौगात दी. करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से जोरिया पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे हजारों ग्रामीणों को मुख्यधारा से जुड़ने का सपना साकार होगा. इस पुल के निर्माण के लिए मंत्री डॉ इरफान अंसारी लंबे समय से प्रयासरत थे. उन्होंने ग्रामीणों से किए वादे को आज पूरा कर दिखाया. मंत्री ने कहा कि मेरा उद्देश्य हमेशा क्षेत्र के विकास और सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का रहा है. जात-पात से ऊपर उठकर सबके लिए काम कर रहा हूं. चाहे उन्होंने मुझे वोट दिया हो या नहीं. मेरे लिए सबका कल्याण और सम्मान सर्वोपरि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version