सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया पर 3.5 करोड़ से होगा पुल का निर्माण
करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित पुल का निर्माण अब जल्द ही होगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.
जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत सिकरपोसनी-सियाटांड़ जोरिया के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित पुल का निर्माण अब जल्द ही होगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से जोरिया पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे हजारों ग्रामीणों को मुख्यधारा से जुड़ने का सपना साकार होगा. लोगों को अवागमन में सुविधा होगी. बता दें कि प्रभात खबर ने सिकरपोसनी-सियाटांड़ पुल निर्माण को लेकर लगातार खबर में प्रकाशित किया है. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले को संज्ञान में लेकर पुल निर्माण की दिशा में कवायद प्रारंभ की है. पुल का निर्माण हो जाने से नारायणपुर प्रखंड से करमाटांड़ आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. जोरिया में कई दशकों पूर्व पुल का निर्माण किया गया था, जो अभी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुल से अवागमन करने को लेकर विवश हैं. हालांकि विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से पुल निर्माण को लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में आयेगी. इस संबंध में विशेष प्रमंडल विभाग के ईई मुकेश कुमार बमबम ने बताया कि सिकरपोसनी- सियाटांड़ जोरिया पर पुल निर्माण को लेकर विभागीय मंत्री की ओर से जानकारी दी गयी है. विभाग से आदेश मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है