चालना में 14.65 करोड़ का पुल निर्माण अधर में लटका
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने लेटर हेड में चालना पुल का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा की थी
जामताड़ा. ग्रामीण विकास विभाग ने पहले ऑनलाइन टेंडर निकाला. टेक्निकल बिड खुला. इसमें तीन एजेंसियां सफल हुई और 23 सितंबर को फिनांशियल बिड खुलना था और टेंडर क्लीयर हो जाता, लेकिन विभाग ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जिस दिन जारी हुई, उसी दिन एक पुल का टेंडर रद्द कर दिया. दरअसल, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने लेटर हेड में चालना पुल का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा की थी. उन्होंने विभाग को यह अनुशंसा पत्र 10 अक्तूबर को भेजा था. पांच दिनों बाद जिस दिन चुनाव आयोग ने झारखंड में चुनाव की घोषणा की, उसी दिन टेंडर रद्द कर दिया. इलाके के लिए 14.65 करोड़ का पुल निर्माण अधर में लटक गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है