9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम थाना प्रभारी के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज

महिजाम थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला निवासी अरविंद कुमार मल्लिक ने हरिजन, आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है.

जामताड़ा कोर्ट. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायालय में महिजाम थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला निवासी अरविंद कुमार मल्लिक ने हरिजन, आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. परिवादी ने मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 21 दिसंबर 2024 से लेकर एक जनवरी 2025 तक उसे थाने बुलाकर जबरन उसके साथ मारपीट की और चोरी की घटना को स्वीकार करने का दबाव डाला. विरोध करने पर आरोपी ने परिवादी के मुंह में चप्पल ठूंस दिया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में भी लात से मारा था, जिसकी सूचना परिवादी ने वरीय पदाधिकारी को भी दी थी, परंतु जब कोई कार्रवाई आरोपी थाना प्रभारी के विरुद्ध नहीं हुआ. अंततः परिवादी ने न्यायालय में परिवाद पत्र आरोपी के विरुद्ध दायर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें