वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी मरे
प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद तेज आंधी आयी. बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी मर गये.
नाला. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद तेज आंधी आयी. बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी मर गये. दलाबड़ पंचायत अंतर्गत सियारकेटिया गांव के हेमंत मुखर्जी का मवेशी घर के सामने चर रहा थी. वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मवेशी ने दम तोड़ दिया. इस घटना से मवेशी मालिक काफी दुखी है. मवेशी की कीमत लगभग बीस हजार रुपये बताया जाता है. मौसम में आया बदलाव, लोगों को मिली राहत जामताड़ा. जिले में मंगलवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया. उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश से लोगों ने राहत का सांस ली. लोग धूप व गर्मी से परेशान थे. बारिश शुरू होने से पहले हवाएं चली. फिर कुछ देर बाद बारिश तेज हो गयी. मौसम सुहाना हो गया. करीब 20 मिनट तक बारिश हुई, जिससे शहर के सड़कों पर पानी बहने लगा. बारिश के तापमान में भी गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है