डॉ दीपक कुमार के निधन पर शोकसभा आयोजित
डॉ दीपक कुमार के असामयिक निधन पर सोमवार को सीएस कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. डॉ दीपक कुमार के असामयिक निधन पर सोमवार को सीएस कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन मुर्मू सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी. बताया कि डॉ दीपक कुमार पूर्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नाला के तौर पर कार्य चुके हैं. वर्तमान में उनका पदस्थापना देवघर जिले में था. 14 दिसंबर को चिकित्सक डॉ दीपक कुमार का अचानक निधन हो गया. मौके पर एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू, डॉ डीसी मुंशी, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, पंकज मंडल, विजय कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है