27 जुलाई को आजसू ग्राम प्रमुखों का होगा सम्मेलन : तरुण गुप्ता

करमाटांड़ प्रखंड के गोपालपुर मंडल में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मदन सोरेन की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:53 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के गोपालपुर मंडल में आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मदन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर 27 जुलाई को ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुखों के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी. आग्रह किया गया कि प्रत्येक गांव के चूल्हा प्रमुख और ग्राम प्रभारी इस कार्यक्रम में जरूर शिरकत करें. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आप सबों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी दी जा रही है. कहा आने वाले चुनाव में चूल्हा प्रमुखों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. सभी घर-घर पहुंचकर पार्टी के विचारधारा को पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर केंद्रीय समिति के सदस्य मुकेश यादव, धनेश्वर मंडल, भगत राय, चरकू सिंह, सुदामा यादव, नारायण दास, सुरेश भंडारी, लखिंदर सोरेन, प्रकाश मंडल, महादेव राय, हरि राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version