पुआल लदे वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
चापुड़िया गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह पुआल लदे तीन पहिया वाहन की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी.
फतेहपुर. जामताड़ा- दुमका मुख्य मार्ग के चापुड़िया गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह पुआल लदे तीन पहिया वाहन की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वा निवासी गणेश महतो (45) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि गणेश महतो साइकिल से पालाजोरी गांव जा रहा थे. पीछे से ओवरलोड पुआल लदा वाहन अनियंत्रित होकर उस व्यक्ति पर पलट गया, जिससे उनकी दबकर मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की खबर पाकर बिंदापाथर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने. तब जाकर फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ घनेश्याम राम, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार, बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस घटना स्थल पहुंच कर परिजनों को हर संभव सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तत्काल नकद 25000 रुपये दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पांच घंटे के बाद सड़क जाम हटाया. मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो भी घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकारी मुआवजा के तहत सभी तरह का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है