20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में छठ पूजा को लेकर नाट्य की दी गयी प्रस्तुति

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में बुधवार को छठ पूजा को लेकर नाट्य की प्रस्तुति दी गयी.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में बुधवार को छठ पूजा को लेकर नाट्य की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर छात्र एवं छात्राओं ने खरना, संध्या अर्घ्य एवं प्रातः कालीन अर्घ्य की शानदार प्रस्तुति दी. नाटक का निर्देशन सुमन कुमार झा और स्नेह प्रभात दुबे ने किया. अभिनय नंद गोपाल तिवारी, अनमोल रत्न, रीतिका, रूपा, सलोनी, दीपशिखा, दयानंद, अंसल, प्रीतम, आशीष, विश्वजीत, अलका, सानिया, अनुष्का, गौरा आदि ने किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की. कहा कि हमारे विद्यार्थियों में अभिनय का हुनर भरपूर है. यह व्यक्तित्व के विकास एवं जीवन मूल्यों के वृद्धि में सहायक है. प्रकृति संरक्षण का संदेश देने वाले इस पर्व में सूर्य और सृष्टि की पूजा की जाती है. प्रकृति का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. यह पर्व हमें आस्था के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का भी संदेश देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें