अंबा गांव में सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

अंबा निवासी पूर्णचंद्र बागती के पुत्र अभी बागती (पांच वर्ष ) घर के आंगन पर खेल रहा था. इसी दौरान घर के बाहर रखे हुए ईंट से निकले एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डंस लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:39 PM

कुंडहित. थाना क्षेत्र के अंबा (कालिकाशुली) गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अंबा निवासी पूर्णचंद्र बागती के पुत्र अभी बागती (पांच वर्ष ) घर के आंगन पर खेल रहा था. इसी दौरान घर के बाहर रखे हुए ईंट से निकले एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डंस लिया. सांप काटने की जानकारी अपने मां को देने के बाद वो रोने लगी. आनन-फानन में अभी बागती के पिता पूर्ण चंद्र ने कुंडहित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे सिउड़ी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बालक का शव अंबा गांव लाया गया, जहां मृत बालक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version