10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

गैस दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

संवाददाता, जामताड़ा

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह गांव स्थित इंडेन गैस ग्रामीण वितरण केंद्र में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने कुछ ही दिन में सुलझा लिया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इस मामले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर की रात को चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के दौरान इस गिरोह ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का सामान चुराया था. इसमें इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर का सीपीयू, मॉनिटर, माउस और एक गैस चूल्हा शामिल था. चोरी की घटना के बाद दुकान मालिक तौफिक अनवर ने करमाटांड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की. सभी आरोपितों की पहचान सुब्दीडीह गांव के एकलाख अंसारी, हनीफ अंसारी और इरफान अंसारी के रूप में हुई. पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए छापेमारी की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया. चोरी किये गये सामान की बरामदगी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है और स्थानीय लोगों का विश्वास मजबूत किया है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस मौके पर एसआई अनुज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

————————————————————————-

करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चोरी का सामान बरामदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें