पुल के गार्डवाल से गिरी बच्ची, इलाज के क्रम में मौत

अजय मुख्य नहर मालडीहा (दुमदमी) गांव के समीप पुल के टूटे गार्डवाल से गिरकर एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:02 PM

नाला. अजय मुख्य नहर मालडीहा (दुमदमी) गांव के समीप पुल के टूटे गार्डवाल से गिरकर एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. मृत बच्ची के दादा परेश राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनके साढ़े तीन वर्षीय पोती शांति राय बच्चों के साथ गांव के समीप अजय बराज मुख्य नहर स्थित पुल के ऊपर खेल रही थी. पुल के दोनों किनारे गार्डवाल का आधा हिस्सा टूटे रहने के कारण बच्ची फिसलकर पुल से नीचे गिर गयी. बच्चों की हो हल्ला सुनकर बच्ची के दादी एवं मां वहां पहुंची तो देखा कि बच्ची नीचे छटपटा रही है. आनन-फानन में दोनों पुल से नीचे उतरकर बच्ची को ऊपर उठाया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आसनसोल के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को एंबुलेस से मृत बच्ची का शव मालडीहा गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में मातम छाया हुआ है. बताया गया कि मृतका चार बहनों में सबसे छोटी थी. इधर ग्रामीण परेश राय, अमित राय, तपन राय ने बताया कि इस पुलिया के गार्डवाल लंबे समय से टूटा रहने के कारण आये दिन इस प्रकार दुर्घटनाएं होती है. इस संबंध कई बार बीडीओ को आवेदन देकर जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक पुल का गार्डवाल जस की तस पड़ृा है. इस सड़क से रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है फिर भी इस पर ठोस संज्ञान नहीं लिया गया है. ग्रामीणों ने पुल का गार्डवाल बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version