शहरडाल में निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
मिहिजाम. जामताड़ा प्रखंड के शहरडाल में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शोभा यात्रा में श्रद्धालु कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए. श्री मंडल ने कहा कि शहरडाल में शिव मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपरांत भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. उन्होंने शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण अवसर बताया. कहा कि शिव मंदिर का निर्माण क्षेत्रवासियों की आस्था को और अधिक मजबूती देगा. सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा. बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना है कि समस्त जामताड़ावासियों का कल्याण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है