मिहिजाम. कुर्मीपाड़ा में गायत्री परिवार की ओर से शुक्रवार को 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धा उल्लास के साथ गायत्री माता के जयघोष के साथ कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने गायत्री माता की पूजा-अर्चना की. कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश ले रखा था. आयोजकों ने बताया कि गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण और शांति को बढ़ावा देना है. बताया कि आयोजन से गायत्री माता की महिमा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालु अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. कलश यात्रा के बाद आयोजित गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शाम में यज्ञ स्थल पर संगीत व प्रवचन का श्रद्धालुओं ने आन्नद उठाया. सदस्यों ने बताया कि चार दिवसीय धार्मिक उत्सव का समापन 27 जनवरी सोमवार को होगा. शनिवार को देवपूजन, गायत्री महायज्ञ व प्रवचन रविवार को गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार तथा प्रवचन के साथ ही यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है