गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर हुआ भव्य नगर कीर्तन
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रूपनारायणपुर स्थित गुरुद्वारा द्वारा सिख समुदाय की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि,मिहिजाम गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रूपनारायणपुर स्थित गुरुद्वारा द्वारा सिख समुदाय की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन का विशाल समूह रूपनारायणपुर गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर चित्तरंजन के अमलादाही, फतेहपुर, सिमजोरी, और नॉर्थ होते हुए मिहिजाम गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लेते हुए गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को स्मरण किया और गुरुवाणी का सुमधुर कीर्तन प्रस्तुत किया. नगर कीर्तन के दौरान गुरु नानक देव जी के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उपदेशों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया. यह आयोजन सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और उनकी शिक्षाओं को दैनिक जीवन में लागू करने का प्रयास किया. इस अवसर पर मिहिजाम गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रोहित सिंह, अमरजीत सिंह बिट्टू, हेड ग्रंथि अमरीक सिंह आदि सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है