65 श्रद्धालुओं का जत्था जगन्नाथपुरी के लिए रवाना
श्रद्धालुओं का एक जत्था बुधवार को जामताड़ा से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुए.
जामताड़ा. श्रद्धालुओं का एक जत्था बुधवार को जामताड़ा से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुआ. राजबाड़ी हटिया परिसर से 65 श्रद्धालु बस से रवाना हुए. बताया गया कि सभी श्रद्धालु सर्वप्रथम पुरी जायेंगे. जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ का पूजा-अर्चना करके कोणार्क मंदिर जायेंगें. इसके बाद नंदन कानन, भुवनेश्वर, कोलकाता, मायापुर, तारपीठ होते हुए जामताड़ा लौटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है