हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला, मौत
मिहिजाम- जामताड़ा एनएच 419 पर शहर के आम बगान मोड़ पर हाइवा (डब्ल्यूबी 37 डी 2062) ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया.
मिहिजाम. मिहिजाम- जामताड़ा एनएच 419 पर शहर के आम बगान मोड़ पर हाइवा (डब्ल्यूबी 37 डी 2062) ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, जिस कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया.. जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर की पहचारन बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के चुनुलाल के रूप में हुई है. वे मजदूरी कर अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे. घटना के बाद लोगों ने हाइवा को खदेड़ कर कानगोई रेल फाटक पर पकड़ा. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है. घटना में मजदूर साइकिल समेत हाइवा के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक के नीचे से निकालकर अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है