तीन दिनों से हो रही बारिश में पिंडरगेड़िया में कच्चा मकान ढहा

बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत पिंडरगेड़िया गांव में बारिश से हराधन घोष का कच्चा मकान ढह गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:12 PM
an image

बिंदापाथर. नाला प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत पिंडरगेड़िया गांव में बारिश से हराधन घोष का कच्चा मकान ढह गया. इससे उनके परिवार के समक्ष विकट संकट उत्पन्न हो गया है. क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है. हराधन घोष बहुत ही गरीब किसान हैं वह किसी तरह मेहनत- मजदूरी कर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं. हराधन घोष सक्षम नहीं है कि फिर से घर बना सके. जानकारी के अनुसार हाराधन घोष दो बेटी व पत्नी के साथ इसी घर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि अपने परिवार के साथ जर्जर घर में रहने में काफी दिक्कत हो रहा है. जान जोखिम में डाल कर घर में रहने को विवश हैं. कुंडहित में कई घरों के दीवार ढहे कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से कई घरों के दीवार ढह गये. कलीपाथर गांव के ताराबाद टोला में सीमंती हांसदा के घर की दीवार ढह गयी. सीमंती हांसदा फूस एवं मिट्टी से बने घर में रह रही हैं. सीमंती हंसदा के परिवार को भारी बारिश में रहने में काफी दिक्कत हो रही है. बताया कि अभी रहने के लिए कोई घर नहीं है. इस झोपड़ी में बच्चों को लेकर रहने में सांप कीड़े मकोड़े काफी डर लगा रहता है. सीमंती हांसदा ने प्रशासन से आवास देने की गुहार लगाई है. बाघाशोला गांव में सरस्वती कर्मकार, मायना कर्मकार, बाने कर्मकार का घर गिर गया है. सभी ने प्रशासन से आवास की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version