फोटो – 18 समूह की दीदी को चेक देते पदाधिकारी प्रतिनिधि, जामताड़ा सदर प्रखंड के दुलाडीह एवं चंद्रडीपा संकुल के सखी मंडल के लिए एसबीआइ बेवा एवं बोदमा ब्रांच व जेएसएलपीएस की ओर से मेगा लोन शिविर बेवा पंचायत भवन में लगाय गया. शुभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल रंजन, बीपीएम सदर सफीक अंसारी, डीएफएम हीरक दास, बेवा एवं बोदमा के शाखा प्रबंधक क्रमशः मनोज कुमार साह, विजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. डीपीएम ने सखी मंडल के महत्व और पंच सूत्र के बारे में बताते हुए कहा इसी में समूह के भविष्य का सार छुपा है. बीपीएम ने कहा कि सभी समूह की दीदी आजीविका से जुड़े कार्य करके सशक्त बनें. अपने परिवार को मजबूती प्रदान करें. दुलाडीह एवं चंद्रडीपा संकुल के उपस्थित कुल 52 सखी मंडल को वित्तीय समावेशन की जानकारी दी गयी. बैंक की ओर से कुल 34 फर्स्ट लिंकेज 51 लाख रुपये एवं इन्हास लिंकेज सात सखी मंडल का 27 लाख रुपये का किया गया, जिसमें कुल 78 लाख का आहरण अनुमति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सामुदायिक समन्वयक इकबाल अहमद, सुरेश सिंह, बैंक सखी वंदना गोराई, तोलोवती, शकुंतला, बुनु मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है