नाला. प्रखंड क्षेत्र के दलाबड़ गांव के काली मंदिर के समीप मैदान में यज्ञ कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता आशीष तिवारी ने की. बैठक में महामृत्युंजय महायज्ञ को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से आगामी बांग्ला जेष्ठ अंग्रेजी 17 मई 2025 से शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यज्ञ मंडप के चारों ओर विभिन्न देवी देवियों की प्रतिमा निर्माण कराया जायेगा. इसमें कालीन दमन, बकासूर बध, भक्त प्रह्लाद, दुर्गा काली, देवादिदेव महादेव भगवान की मूर्ति शामिल है. मौके पर गणेश मित्र, कैलाश मंडल, पंकज झा, धरम माजी, दुलाल मंडल, गुपीन सोरेन, माधव घोष, निर्मल मंडल, रावण घोष, दयामय मंडल, जीतेन माजी, दीपक घोष, निरंजन मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है