विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

जिले में 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:55 PM

जामताड़ा. जिले में 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में जिले के समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए सबको उत्साहित किया. तत्परता से इसकी तैयारी में लग जाने को कहा. सभी ने सफल संचालन को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए. पिछले वर्ष की गलतियों की ओर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए मांझी परगना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा ने उन्हें दूर कर कार्यों को संभालने पर बल दिया. सिदो-कान्हू मुर्मू सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू ने सभी ग्रामों के मांझी बाबा को जोड़ने एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने को कहा. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अमिता टुडू ने की. बैठक 14 जुलाई 2024 को अपराह्न 3:00 बजे रखी गयी है. बैठक में प्रधानाचार्य देवेंद्र मरांडी, विलियम हांसदा, श्याम मरांडी, शिवेंद्र हांसदा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुधीर सोरेन, देवेंद्र मुर्मू, कमल टुडू, लखिंद्र मुर्मू, सुनित कुमार हेंब्रम, विनय हांसदा, कृष्णा टुडू, रोहित हांसदा, रविलाल मुर्मू, श्याम कुमार सोरेन, नाजिर सोरेन, श्रीजल किस्कू, मैनेजर मुर्मू, बाबुधन सोरेन, अनिल सोरेन, जितेन हांसदा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version