केजी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:34 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. चिकित्सक व सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने की घटना सामने आयी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गयई. हालांकि अस्पताल के अधिकारियों ने इस मामले में कहा है कि संबंधित चिकित्सक हमेशा सतर्क रहते हैं और आवश्यकतानुसार मरीज का इलाज करते हैं. बताया कि 15 जनवरी की रात करीब 9 बजे चिरेका कर्मी अजय कुमार की 21 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 16 जनवरी की रात करीब 8ः30 बजे उनके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिलने की शिकायत कर हंगामा किया. उस समय आरपीएफ के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हो गया, लेकिन 17 जनवरी की सुबह करीब 5:30 बजे छोटी कुमारी की जब अस्पताल में मौत हो गयी तो अजय कुमार के परिजन उग्र हो गये. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ शैविक विस्वास के साथ मारपीट की गयी. स्लाइन की बोतलें फेंक कर आक्रोश जताया गया. घटना में डॉ शैविक विश्वास को चोटें आयी है. शोर रोकने की कोशिश में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. हंगामे की सूचना पर चित्तरंजन पुलिस व आरपीएफ बल वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version