27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथानबाड़ी में गड्ढे से मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

बथानबाड़ी गांव स्थित राहत कॉलेज के समीप पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति का बरामद किया है, जिसकी पहचान कोल्हारिया टोला निवासी महादेव महरा (45) के रूप में हुई है.

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी गांव स्थित राहत कॉलेज के समीप पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति का बरामद किया है, जिसकी पहचान कोल्हारिया टोला निवासी महादेव महरा (45) के रूप में हुई है. विदित हो कि ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे बने गड्ढे में एक शव को देखा. इसकी सूचना तुरंत नारायणपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान हुई तो पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया. वहीं शव देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब नारायणपुर थाने पहुंची तो परिजन मुआवजे की मांग करने लगे. इसी दौरान परिजन गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क थाना मोड़ के समीप जाम करने का प्रयास करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो अन्य पुलिस बलों के साथ थाना मोड़ पहुंचे. परिजनों को सड़क जाम नहीं करने के लिए समझाया. इसके बाद लोग हट गये. थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाते हुए कहा कि जो घटना हुई है वह काफी दुखद है. इसकी जांच होगी एवं उचित न्याय होगा. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्हें परिजनों को सरकारी एवं पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी, बीडीओ ने तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी. बीडीओ ने कहा की 24 घंटे के भीतर अनाज उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस संबंध में मृतक के पत्नी बिजली देवी ने नारायणपुर थाना में शिकायत की. कहा है कि मेरे पति महादेव महरा बैंड पार्टी में बैंड बजाने का काम करते थे. मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे के आसपास कोरिडीह वन निवासी मुरली दास मेरे घर आए और अपने साथ बैंड बजाने के लिए लेकर गये. सुबह सूचना मिली की शव गड्ढे में पड़ा है. आवेदन में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति की हत्या हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए. मृतक महादेव महरा के चार पुत्र है. शादी या अन्य उत्सव में बैंड बजा बजाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बोले थाना प्रभारी बथानबाड़ी गांव में एक गड्ढे से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. – रंजीत प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें