कुष्ठ कॉलोनी के लिए मतदान केंद्र का किया गया गठन
डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहायक मतदान केंद्रों के गठन को लेकर बैठक हुई.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहायक मतदान केंद्रों के गठन को लेकर बैठक हुई. डीसी ने बताया कि मिहिजाम हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में 57 मतदाता हैं, जिनका मतदान केंद्र दूर रहने के कारण अपने मताधिकार से वंचित हो जाते हैं. इसे देखते हुए स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों के लिए पहली बार सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया है, ताकि यहां के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है