जामताड़ा. गांधी मैदान के समीप समाज कल्याण समिति परिसर में मां चंचला वार्षिक महोत्सव के सफल संचालन के लिए बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. कहा कि मां चंचला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग वर्गों के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. इस बैठक में जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के लोगों ने भाग लिया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला द्वादश त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. बैठक में शामिल सभी लोगो ने मां चंचला वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही. सभी से महोत्सव के सफल संचालन के लिए सुझाव प्राप्त किए गए. महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गयी. कहा पिछले 11 वर्षों से बड़े ही धूमधाम से मां चंचला का त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव होता आ रहा है. पिछले वर्ष मां चंचला कलश शोभा यात्रा में लगभग 17000 माताओं और बहनों ने भाग लिया था. इस बार भी 16 जनवरी को आयोजित मां चंचला भव्य कलश शोभा यात्रा में 21000 से ज्यादा माताएं और बहनें भाग लेंगी. वीरेंद्र मंडल ने सभी लोगों से जगत जननी मां चंचला वार्षिक महोत्सव का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है