नारायणपुर में हार-जीत की राजनीतिक गणित पर लगी पाठशाला

नारायणपुर में गुरुवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर दिनभर हार-जीत की राजनीतिक पाठशाला लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:40 PM
an image

नारायणपुर. नारायणपुर में गुरुवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर दिनभर हार-जीत की राजनीतिक पाठशाला लगी रही. जीत-हार की जादुई राजनीतिक गणित और आकड़े का विश्लेषण राजनीति से जुड़े लोग करते देखे गये. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग अपनी पार्टी और प्रत्याशी की जीत को लेकर अलग-अलग दावे पेश कर रहे थे. सबका अपना-अपना दावा और अपना-अपना गणितीय आंकड़ा था. कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अजीज अंसारी ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी जीत की हैट्रिक लगा रहे हैं. सभी वर्गों ने जमकर वोट किया है, जबकि भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष गोवर्धन मंडल ने कहा कि इस बार जामताड़ा में परिवर्तन की लहर देखने को मिली है. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन प्रचंड बहुमत से जीत रहीं हैं. रिजल्ट 23 तारीख को होना है, लेकिन नारायणपुर के राजनीतिक गलियारे में जीत हार की चर्चा जोरों पर है. सबकी अपनी-अपनी तर्क है. राजनीतिक से जुड़े लोगों का यह भी तर्क है कि जामताड़ा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण गुप्ता जीत हार के गणित में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिस तरह लोग अनुमान लगा रहे हैं, उसके अनुरूप अगर तरुण गुप्ता ने वोट हासिल कर लिया तो ऐसे में किसी राष्ट्रीय पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. बहरहाल राजनीतिक चर्चाओं के बाजार के बीच लोग जमकर आनंद उठा रहे हैं. चाय के चुस्कियों के बीच राजनीतिक जीत-हार की चुस्की भी जमकर ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version