14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देकर घर लौट रही वृद्ध महिला की ट्रक के धक्के से मौत

मतदान कर अपने बेटे के साथ घर लौट रही वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

मिहिजाम. मतदान कर अपने बेटे के साथ घर लौट रही वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई में राष्ट्रीय उच्चपथ-419 पर सुबह 08 बजे के आसपास हुई. मृतका मीनू देवी (पति स्व अरूप घोष) करीब 60 वर्ष की थी. घटना के बारे में बताया गया कि मीनू घोष नगर के आमबगान में रहती थी. नगर परिषद कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में वह अपने बेटे अमरजीत घोष के साथ मतदान के बाद बाइक से कानगोई के तरफ जा रही थी. इसी दरम्यान पीछे से तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. हालांकि बेटे को इस घटना में कुछ नहीं हुआ. 60 वर्षीय वृद्ध महिला सड़क पर गिर पड़ीं. उसी क्षण ट्रक के चक्का ने वृद्ध महिला के माथे के आधा भाग कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन तेजगति से ले भागा, लेकिन कानगोई में रेलफाटक बंद रहने से चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से वृद्ध महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताडा ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें