धान की रोपाई कर रहीं महिला की वज्रपात से मौत

वज्रपात ने मंगलवार को एक अधेड़ महिला मजदूर की जान ले ली है. दिल दहला देने वाली यह घटना कुंडहित प्रखंड के गड़जोड़ी गांव में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:26 PM

कुंडहित. वज्रपात ने मंगलवार को एक अधेड़ महिला मजदूर की जान ले ली है. दिल दहला देने वाली यह घटना कुंडहित प्रखंड के गड़जोड़ी गांव में हुई है. जानकारी के अनुसार गड़जोड़ी बागती टोला के रहने वाले वृद्ध परेश बागती की पत्नी गनी बागती (55) गांव के ही एक किसान के खेत में धान रोपने गयीं थीं. मंगलवार की शाम 4:30 बजे के करीब गनी बागती वज्रपात की चपेट में आ गयी. इस दौरान मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गनी बागती के कमाई के भरोसे उसके पति और परिजन रहते थे. घर के एकमात्र कमाऊ महिला सदस्य की मौत हो जाने से परेश बागती और उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी अंचल निरीक्षक धनंजय प्रसाद वर्मा, हल्का कर्मचारी संदीप हेंब्रम और स्थानीय चौकीदार मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. अंचल निरीक्षक ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. हर संभव सरकारी सहायता भुक्तभोगी परिवार को मुहैया करायी जायेगी. गौरतलब है कि कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष वज्रपात की चपेट में आकर लोगों को जान और माल का नुकसान उठाना पड़ता है. आए दिन होने वाले वज्रपात की घटना से लोग खेत में काम करने में भयभीत रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version