जामताड़ा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को भी जामताड़ा सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया गया. मंगलवार को भी सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण शिविर में पहुंची महिलाओं का फॉर्म अपलोड नहीं हो पाया. सुपायडीह पंचायत में एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ीं. इससे शिविर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना महिला के पुत्र को मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम ने दी. उन्हें उनके घर पहुंचाया गया. महिलाएं सुबह से ही भूखे प्यासे पंचायत भवन पहुंच जा रही है और दिन भर शिविर में चक्कर काटने के बावजूद फॉर्म अपलोड नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को कुछ पंचायतों में इक्का दुक्का फॉर्म अपलोड किया गया है. धान रोपनी का समय चल रहा है. धान रोपनी कार्य को छोड़कर महिलाएं पंचायत भवन में दिनभर समय बिता दे रही हैं. लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है