कीटनाशक खा लेने से महिला की बिगड़ी तबीयत
रिश्तों का मिठास अब धीरे-धीरे खटास में बदल रहा है. छोटी-छोटी बातों में विवाद गहरा जा रहा है.
नारायणपुर. रिश्तों का मिठास अब धीरे-धीरे खटास में बदल रहा है. छोटी-छोटी बातों में विवाद गहरा जा रहा है. ताजा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव का है. शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पत्नी ने घर में रखे कीटनाशक खा ली. जानकारी के अनुसार मंझलाडीह गांववासी नारायण रविदास की पत्नी पिंकी कुमारी (21) ने घर में रखे कीटनाशक खा ली. इससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद महिला के पति उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर ले आए. चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है