आज के समय में साइबर सुरक्षा के प्रति समझदारी काफी अहम : एसपी

एसजीएसवाई सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. लोगों के बीच वीडियो के माध्यम से साइबर संबंधी खतरे एवं इसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:31 PM

जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, बीआईटी सिंदरी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के एचओडी प्रो (डॉ.) एससी दत्ता, सहायक प्रोफेसर मो अकरम खान, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, डीआईओ संतोष कुमार घोष सहित अन्य ने किया. कार्यशाला में लोगों के बीच वीडियो के माध्यम से साइबर संबंधी खतरे एवं इसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर एसपी ने कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा के बारे में समझना एवं उसे जीवन में कैसे अपनाना है, इसकी जानकारी काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. कहा कि आज हर कोई इंटरनेट उपयोग करता है. प्रतिदिन हमलोग इंटरनेट के साथ वक्त व्यतीत करते हैं. इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ इसके दुरुपयोग भी व्यापक हो गए हैं. पलक झपकते ही साइबर अपराधी आपकी गाढ़ी कमाई को आपके खाते से उड़ा लेते हैं. कहा कि अगर कोई बैंक अधिकारी बनकर आपसे गोपनीय और व्यक्तिगत जानकारी ओटीपी आदि मांगता है तो उस पर तुरंत अमल न करें, बैंक जाकर उसे वेरीफाई कर लें. साइबर अपराधी आपकी जरा-सी भी लापरवाही से विभिन्न माध्यमों से आपके फोन से सारी जानकारी को चुरा सकते हैं. ऐसे में आपलोगों को जागरूक होना पड़ेगा. कहा कि हम लोग साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी है, जागरूकता लाएं एवं इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें. वहीं डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि इंटरनेट के इस्तमाल से लोगों को बहुत सहूलियत हुई है. वहीं इसका मिसयूज भी बहुत होने लगा है. इससे भी खतरनाक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस है. आने वाले टाइम में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस का डेवलेपमेंट इन सभी से खतरनाक है. साइबर अपराधी आपके फोन के माध्यम से आपकी हरेक एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. बीआईटी सिंदरी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के एचओडी प्रो(डॉ) एससी दत्ता ने कहा कि इंटरनेट का बहुत सारा फायदा है, रियल टाइम में एक-दूसरे को देख पाते हैं, लेकिन इसके डिसएडवांटेज भी बहुत हैं. ऐसे में सतर्क होकर इस्तेमाल की जरूरत है. कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपभोक्ताओं को संख्या बढ़ रही है और साइबर क्राइम भी बढ़ा है. आजकल कई साइबर अपराध जैसे फिशिंग अटैक, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, साइबर स्टॉकिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड काफी बढ़े हैं. कहा कि सतर्कता ही बचाव है, अननोन कॉल से बचें. इसके अलावा सहायक प्रोफेसर मो अकरम खान, एसडीओ अनंत कुमार, डीआईओ संतोष कुमार घोष, साइबर डीएसपी चंद्रशेखर आदि ने भी साइबर सुरक्षा के प्रति अपने विचार को रखा. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीएसओ राज शेखर, डीटीओ मनोज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version