अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
जामताड़ा-चितरा रोड दुलदुलाई मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जामताड़ा-चितरा रोड दुलदुलाई मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शिमला गांव के दिलीप मंडल (38) के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया गया कि दिलीप मंडल साइकिल से जा रहा था, इसी क्रम में अज्ञात वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जामताड़ा-चितरा मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया. सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंचकर समझा बुझा कर जाम हटाया. ट्रक ने ऑटो में मारा धक्का, तीन लोग घायल नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा निवासी रविलाल मरांड़ी अपनी पत्नी रासमुनी मुर्मू व पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पिपराटांड गांव के रामलाल सोरेन की पत्नी सकोदी मरांड़ी और उनकी पुत्री फुल कुमारी मिरगा गांव से ऑटो में बैठकर करमदहा मेला देखने जा रहे थे. इसी बीच गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर मिरगा गांव के समीप एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से धक्का मार देने से ऑटो पलट गया. इससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी नारायणपुर में किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल रासमुनी सोरेन को धनबाद रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है