वर्धमान-झाझा पैसेंजर से अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
ट्रेन से शराब तस्करी कर बिहार ले जाने में युवक गिरफ्तार.
संवाददाता, जामताड़ा आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) राज कुमार गुप्ता, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) पीके मोदक और आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा की टीम ने रविवार को ट्रेन नंबर 03533 अप (वर्द्धमान-झाझा पैसेंजर) के कोच नंबर ईआर-218202/सी में अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान, टीम ने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से काले रंग का बैग लेकर बाथरूम के पास खड़ा था. आरपीएफ कर्मियों ने उससे बैग के बारे में पूछताछ की, तो उसने बैग अपना बताया. शक होने पर जब बैग की जांच की गई, तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं. आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान शाहिल कुमार, निवासी रामेहंदरपुर, पोस्ट ऑफिस पीएस जमालपुर, जिला मुंगेर, बिहार के रूप में बतायी. उसने बताया कि वह शराब की यह खेप जमालपुर, मुंगेर में डिलीवरी के लिए ले जा रहा था. आरपीएफ टीम ने व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए बैग के साथ ट्रेन से उतारकर जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया और आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया गया. बैग की जांच में 750 एमएल की 6 बोतलें और 750 एमएल की एक बोतल बरामद की, जिसका कुल बाजार मूल्य ₹5,460 आंका गया. गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त शराब को कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ जामताड़ा ने उत्पाद विभाग, जामताड़ा को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है