मिहिजाम में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नगर के शास्त्रीनगर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या की दी है. मृतक नंदलाल यादव (40) अपने घर के बाहर खटाल में सो रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:27 PM

मिहिजाम. नगर के शास्त्रीनगर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या की दी है. मृतक नंदलाल यादव (40) अपने घर के बाहर खटाल में सो रहा था. बदमाशों ने उसे तीन गोली मारी है. एक गोली सिर में, दूसरी सीने में और तीसरी कनपटी में मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दूध बेचने का काम करता था. घटना स्थल से करीब तीन किमी दूरी पर आंबेडकर नगर में मृतक के परिजन रहते हैं. शास्त्रीनगर में नंदलाल अपना घर बनाकर वहीं खटाल खोलकर दूध बेचने का काम करता था. बताया गया है कि दूध बेचने के अलावा मृतक बंगाल इलाके से साइकिल पर कोयला ढोकर बेचने को काम भी करता था. घटना रविवार की देर रात्रि में हुई है. घटना के कारणों को खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. इस बीच फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंंचकर पड़ताल की. जमीन पर कुछ जगह खून के छींटे मिले हैं. इससे संभावना जतायी गयी कि अपराधियों के साथ मृतक की झड़प भी हुई है. मृतक मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीनगर का निवासी था. यहां कई वर्षों से रह रहा था. सूचना मिलने पर मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन, एएसआइ गणेश राम, ब्रिजन राम दल बल के साथ मौके पर पहुंंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. लोगों को सुबह में हुई जानकारी सुबह जब लोग उसके पास दूध लेने पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. रोते बिखलते नंदलाल के भाई व परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहंचे. नंदलाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पास के युवकों के साथ झगडा हुआ था. आसपास के युवक वहां आकर नशा करते थे. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. फोरेंसिक विभाग की मदद ली जा रही है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है. -राजीव रंजन, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version