प्रत्येक प्रज्ञा केंद्रों में बन रहा आधार कार्ड : डॉ मुंशी

प्रखंड के रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:55 PM

कुंडहित. प्रखंड के रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मुंशी, वीसीसीएस अंतेश कुमार, एपिडेरमोलॉजिस्ट अजीत दुबे, डीपीसी विपिन कुमार मौजूद थे. बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को एएनसी जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया. वहीं संस्थागत प्रसव बढ़ाने, नियमित टीकाकरण करने, परिवार नियोजन आदि विषयों पर चर्चा की. कहा कि प्रत्येक प्रज्ञा केंद्रों में आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाया जा रहा है. बीटीटी एवं सहियाओं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएम सलीम खान, एमपीडब्ल्यू निर्मल फौजदार, अशोक मंडल, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version