आकृति निर्माण में अभिनंदन, आर्या राजलक्ष्मी व सानी ने मारी बाजी

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:13 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. एलकेजी-यूकेजी के लिए आयोजित ‘आकृति निर्माण’ में अभिनंदन कुमार प्रथम, आर्या राजलक्ष्मी द्वितीय एवं सानी यादव तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय वर्ग में सत्यम चौधरी प्रथम, निशा द्वितीय एवं लिजा तृतीय स्थान पर रहे. ‘सटल दौड़’ में तृतीय वर्ग के बालक समूह में अमन मुंडा प्रथम, योगपाल उपाध्याय द्वितीय एवं अखिलेश हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे. बालिका समूह में भारती मुर्मू प्रथम, परी कुमारी द्वितीय एवं आद्या तृतीय स्थान पर रहीं. वर्ग चतुर्थ के इसी प्रतियोगिता के बालक समूह में रवि कुमार मंडल प्रथम, शार्विन दिव्य द्वितीय एवं प्रेम राउत तृतीय स्थान पर रहे. बालिका समूह में तनुषा मुर्मू प्रथम, मिली कुमारी द्वितीय एवं रचना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वर्ग पंचम से सप्तम के लिए बालक समूह के लिए आयोजित शार्ट पिच क्रिकेट में विवेकानंद सदन प्रथम एवं श्रद्धानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे. वर्ग आठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं में अरविंदो सदन प्रथम एवं श्रद्धानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका समूह में वर्ग पंचम सप्तम के लिए आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में दयानंद सदन प्रथम, अरविंदो सदन द्वितीय एवं विवेकानंद सदन तृतीय स्थान प्राप्त किया. आठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के लिए बालिका समूह में म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें पूजा कुमारी प्रथम, अंशिका द्वितीय एवं अदिति तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता हैं. मौके पर सीसीए प्रभारी प्रदीप्तो दास, क्रीड़ा शिक्षक अभिषेक दुबे, तपन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version