झिलुआ गांव के अभिषेक बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
नारायणपुर प्रखंड के झिलुआ गांव के अभिषेक मंडल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के झिलुआ गांव के अभिषेक मंडल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. अभिषेक मंडल की माता राखी कुमारी और पिता मंटू मंडल दोनों सहायक अध्यापक हैं. घर में शुरू से पढ़ाई का माहौल होने से अभिषेक का सीए बनने का राह आसान हुआ है. अभिषेक के घर में खुशी का माहौल है. अपने पुत्र के कामयाबी पर अभिषेक के माता-पिता ने मां चंचला मंदिर पहुंचकर पूजा -अर्चना की और आशीर्वाद लिया. अभिषेक मंडल ने बताया कि गुरुवार को सीए का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमें 61 प्रतिशत अंक लाकर सीए की डिग्री हासिल कर पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है