नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि वर्तमान में हमलोग 1299 अबुआ आवास निर्माण के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं, जिनमें 771 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि दी गयी है. शेष लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है, जो बहुत जल्द हो जायेगा. वहीं सीएम मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए पंचायतों में शिविर लगा कर आवेदन लिए जा रहे हैं. सर्वर की समस्या है, जिसका बहुत जल्द निदान हो जायेगा. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के तहत फॉर्म 6, 7 एवं 8 भरने का निर्देश दिया. वहीं 15वें वित्त निधि की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राशि का उपयोग पंचायतों के विकास कार्यों में करना है. मौके पर प्रखंड समन्वयक तापस लायक, नरेश सोरेन, मनोज खां, पूजा मांझी, पंपा मांझी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है