जामताड़ा. शहर के मां चंचला चौक में गुरुवार देर की शाम अभाविप के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व जेएसएससी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व अभाविप के जिला सहसंयोजक संजय मंडल ने किया. कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से सीजीएल के पदों पर नियुक्ति के लिए 10 साल पहले प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई है. इस बीच जेएसएससी के तीन अध्यक्ष का कार्यकाल रहा. 21 और 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा एक बार फिर सुर्खियों में है. पेपर लीक और 72 प्रश्न पूर्व की परीक्षाओं से पूछे जाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. कहा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई अनियमिताएं, प्रश्न पत्र का सील पहले से टूटा होना, जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आना, जेएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पर फायर हो जाना आदि को लेकर पुतला दहन किया गया. अभाविप इन सभी विषयों पर झारखंड सरकार से निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग करती है. मौके पर देवघर-जामताड़ा के विभाग प्रमुख संजीव दुबे, एसकेएमयू के जामताड़ा जिला संयोजक चंदन रजक, सोनू रावत, नगर मंत्री प्रकाश यादव, कॉलेज अध्यक्ष किशोर यादव, राहुल लाल, मोनू साव, सीताराम यादव, मुकेश रवानी, सागर बाउरी, कृष्ण यादव, रितेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है