अभाविप ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यासागर नगर इकाई ने काशीटांड़, करमाटांड़, तेतुलबंधा, तेलक्यारी आदि गांवों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया.
जामताड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यासागर नगर इकाई ने काशीटांड़, करमाटांड़, तेतुलबंधा, तेलक्यारी आदि गांवों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. लोकसभा चुनाव को लेकर नगर मंत्री निर्भय मंडल ने मतदाताओं को जागरूक किया. कहा कि देश में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसका हम सबको प्रयास करना चाहिए. इसी सोच को लेकर परिषद के कार्यकर्ता इस लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर लोगों से अपील करेंगे. जिला संयोजक आकाश साव ने लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य और कीमती मतदान राष्ट्रहित के लिए आवश्य करें. मौके पर जिला सह संयोजक चंदन रजक, कॉलेज अध्यक्ष प्रकाश यादव, विद्यासागर नगर सह मंत्री अनुराग साह, सत्यम मंडल, गोपी दास, कार्यालय मंत्री प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजीव सेन, अमित दत्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है