एसी ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान का किया शुभारंभ
एसी पूनम कच्छप ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 " का शुभारंभ किया.
जामताड़ा. जिले के लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को तंबाकू के लत से दूर रखने को लेकर एसी पूनम कच्छप ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 ” का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पोस्टर का भी विमोचन किया. साथ ही तंबाकू मुक्त जामताड़ा के लिए जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसी पूनम कच्छप ने कहा कि देश में तंबाकू सेवन के कारण हर साल लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. युवाओं को तंबाकू सेवन के खतरे से बचाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संस्थानों में तंबाकू नियंत्रण उपाय को अपनाने की अपील की. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, स्वास्थ्य विभाग के मनोज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है