Loading election data...

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर दुर्घटना लोगों के लिए चिंता का सबब

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटना लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:09 PM

मुरलीपहाड़ी. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटना लोगों के लिए चिंता का सबब बन गयी है. इस हाइवे के निर्माण से यहां के लोगों को काफी सुविधा हुई है. लोग सीधे तौर पर धनबाद व अन्य राज्यों से जुड़ गए, पर सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने लाेगाें काे मुसीबत में डाल दिया है. हाइवे निर्माण के बाद से आज तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है. कई लोग दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा चुके हैं. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि यातायात को लेकर लोगों में जागरुकता का अभाव है. लोग जानकारी के अभाव में सड़क नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. छोटी सी गलती बड़ी दुर्घटना का कारण बन जा रहा है. इस पथ पर खासकर पबिया से लेकर करमदहा तक अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. नारायणपुर क्षेत्र के लोहारंगी मोड़, बरियारपुर, दलदला मोड़, डाकबंगला मोड़, घाटी जंगल, दीघारी, मंझलाडीह आदि स्थानों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस दुर्घटना का एक प्रमुख कारण यह भी है कि खासकर दोपहिया वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी किया जाना. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यहां के लोग लंबे समय से जन जागरुकता अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं, पर उस पर अमल नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version