स्कूल की अध्यापिका पर मारपीट करने का लगा आरोप, हंगामा

मध्य विद्यालय पियालसोला के एक छात्र ने अध्यापिका पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:11 PM

जामताड़ा. मध्य विद्यालय पियालसोला के एक छात्र ने अध्यापिका पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अभिभावक स्कूल पहुंचकर परिसर में विरोध करने लगे. मौके पर मिहिजाम थाने की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार बुधवार को मध्य विद्यालय पियालसोला में एमडीएम को लेकर विवाद हो गया. विद्यार्थियों ने बताया कि बहुत ही घटिया एमडीएम के तहत खाना परोसा जाता है, जो खाने लायक नहीं है. थोड़ी चावल के साथ सब्जी दिया जाता है जो नाकाफी होता है. स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के परिजन भी पहुंच गये. हो हल्ला के बीच काफी गहमा गहमी देखा गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा एमडीएम को लेकर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सचिव की ओर से अगर गलत किया जाता है तो विभाग को इसकी लिखित सूचना देंगे. प्रधान अध्यापिका कुमकुम ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा स्कूल में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं है. स्कूल का सही संचालन हो रहा है. बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रति आकर्षित करने, बच्चों को अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार मिड डे मील योजना की शुरुआत की है. निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है. इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. यदि इस तरह की घटना हुई है, तो दोषी शिक्षक पर जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version