एसीएमओ ने एनबीएस जागरुकता रथ को किया रवाना
एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू ने बुधवार को सीएस कार्यालय परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जामताड़ा. एनबीएस कार्यक्रम (07 से 15 जून तक) के प्रचार-प्रसार को लेकर एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू ने बुधवार को सीएस कार्यालय परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसीएमओ ने बताया कि जिले भर में 07 से 15 जून तक रात्रि रक्त पट्ट संग्रह (एनबीएस) कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिले भर में प्रचार रथ लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देगा. बताया कि इस कार्यक्रम में फाइलेरिया प्रभावित गांव में 20 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का रक्त पट्ट संग्रह किया जायेगा. जांच के उपरांत जिले में फाइलेरिया ग्रसित रोगी के प्रसार की औसतन जानकारी ली जायेगी. मौके पर वीबीडी सलाहकार रत्नेश शर्मा, अरविंद प्रसाद, विजय कुमार, सुरेश कामथ, तन्मय कुमार अधिकारी, तरुण कुमार नंदी, गौरव कुमार अकेला, फारुख अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है