नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास की पंचायतवार समीक्षा की. कहा कि नारायणपुर प्रखंड को अबुआ आवास योजना में 299 लक्ष्य दिया गया है, लेकिन कुछ कर्मियों के शिथिलता के कारण अभी कई पर कार्य शुरू नहीं हुआ है जो काफी चिंताजनक है. हालांकि इनमें से कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जिनकी भूमि संबंधित विवाद है. उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव और स्वयंसेवकों से कहा कि लाभुकों से मिलकर समस्या का जल्द निदान करें. आवास निर्माण चालू करवाएं. कहा अबुआ आवास के कार्य में शिथिल बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. बैठक में पीएम आवास, पंचायती राज, मंईयां सम्मान योजना की भी समीक्षा की गयी. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, एइ कुमार अनुराग, जेइ जीतेंद्र टुडू, रवि उरांव, सुमन पंडित, अमित कुमार, कैलाश कुमार, प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है