24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड केंद्रों में प्रसव पूर्व लिंग की जांच होने पर होगी कार्रवाई : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बीडीओ जामताड़ा को नामित किया गया. पूर्व से निबंधित आविष्कार डायग्नोस्टिक की ओर से अपने संस्थान में नयी मशीन क्रय के लिए दिये गये पर स्वीकृति प्रदान की गयी. डीसी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठायें. सरकार के हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करना अपराध है. इसमें अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा. पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता. उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर 30 सितंबर तक डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल जामताड़ा के पुनर्विकास एवं उन्नयन को लेकर विमर्श किया गया. कहा कि योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय समिति, का गठन किया गया है, जिसमें सिविल सर्जन एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल शामिल हैं. सदर अस्पताल में बेडों की संख्या में होने वाली वृद्धि के दृष्टिगत आइपीएचएस मानक के अनुसार नया भवन, आवास निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का प्रस्ताव लिया गया. आवासीय भवनों के जीर्णोद्धार को लेकर 30 सितंबर तक सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति के लिए प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें