आदिवासी खिलोड गांवता ने राय ब्रदर्स को दो गोल से हराया
दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर नाला की ओर से नेताजी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.
नाला. दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर नाला की ओर से नेताजी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें झारखंड, बंगाल समेत कुल 16 टीमों ने भाग लिया. शनिवार को सनराइज फुटबॉल क्लब बनाम आदिवासी खिलोड गांवता टीम जामुड़िया एवं महाकाल फुटबॉल टीम आसनसोल बनाम राय ब्रदर्स टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें आदिवासी खिलोड गांवता एवं राय ब्रदर्स की टीम फाइनल में अपनी जगह बनायी. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन किया. खेल के मध्यांतर तक कोई गोल नहीं होने के कारण ट्राइबेकर का सहारा लेना पड़ा. ट्राइबेकर में आदिवासी खिलोड गांवता ने राय ब्रदर्स की टीम को दो गोल से पराजित किया. मौके पर झामुमो नेता खिरोद महतो एवं प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ रहता है. पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. मौके पर सेमीफाइनल में हारी टीम को बीस-बीस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गये. वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ डेढ़ लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार स्वरूप दिया गया. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष जयसर हांसदा, खिरोद महतो, भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, मुखिया अजित मुर्मू, नदिया नंद सिंह, जयधन हांसदा, मुखिया राजा मुर्मू, बलदेव सोरेन, समर माजि, कृष्णा टुडू, अनंत मंडल, वासुदेव हांसदा, आशीष तिवारी, गुपीन सोरेन, सलीम जहांगीर, वकील सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है