कुंडहित कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
कुंडहित कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
कुंडहित. कुंडहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 25-26 के लिए कक्षा 6 में 75 बच्चियों का नामांकन शुरू हुआ है. योग्य छात्राएं 10 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकती हैं, जिनका अनुमोदन 15 फरवरी को होगा. वार्डेन चैताली दास ने बताया कि एसटी वर्ग के लिए 17, एससी के 10, ओबीसी के 21, माइनॉरिटी के 8 और गरीबी रेखा से नीचे के 19 सीटें रिक्त हैं. माता समिति और स्थानीय सीआरपी के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. क्षेत्रवासियों से अपील है कि अनाथ, एकल अभिभावक वाले या मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें. अभिभावकों से 10 फरवरी तक आवेदन जमा करने की अपील है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है