जिले में जुलाई से चलेगा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान

आइटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:49 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आईटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज की अध्यक्षता में वयस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस अवसर पर परियोजना निदेशक ने कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक के छह श्रेणी के व्यक्तियों को लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुआ हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. कहा कि भारत में जन्म के समय बच्चों को बीसीजी का जो टीका लगाया जाता है वही टीका व्यस्कों में भी इस्तेमाल किया जायेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को हेड काउंट (सर्वे) करने का निर्देश दिया. वहीं बताया गया कि जुलाई 2024 से अभियान का शुभारंभ होगा, जो जुलाई, अगस्त, सितंबर तक चलेगा. नियमित टीकाकरण, एमआर एलिमिनेशन प्रोग्रेस पर भी जानकारी दी गयी. डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से इस अभियान से जुड़े सभी बिंदुओं पर जानकारी दी. मौके पर एससीएमओ डॉ कालिदास मुर्मू, डॉ डीसी मुंशी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, डीएसब्ल्यूओ कलनाथ, आशीष चौबे, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version