हजरत मोहम्मद साहब की नसीहत इंसानियत की भलाई के लिए है : इमाम जाकिर
मोहडार गांव में केजीएन कमेटी के सौजन्य से बुधवार देर रात्रि जलसा सह दीनी तालीम पर सवाल-जवाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मोहडार गांव में केजीएन कमेटी के सौजन्य से बुधवार देर रात्रि जलसा सह दीनी तालीम पर सवाल-जवाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मदरसे में दीनी तालीम हासिल कर रही बच्चियों ने नातिया कलाम और तालीमी इल्म पेश कर लोगों का दिल जीत लिया. एक से बढ़कर एक कुरान की आयत और दुआ पढ़कर सुनाई. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों ने कुरान की तिलावत से की. मदरसे में दीनी तालीम हासिल करने वाले बच्चे एवं बच्चियों ने अपने मीठी आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पढ़ी. बच्चे एवं बच्चियों ने इस्लामी आधारित सवाल-जवाब किये. इमाम जाकिर हुसैन नोमानी ने बच्चे एवं बच्चियों को अच्छी तरह से नात व सवाल जवाब तकरीर सिखायी, जिसको सुनकर गांव के लोगों ने इमाम मौलाना जाकिर हुसैन नोमानी की सराहना की. मौलाना जाकिर हुसैन नोमानी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सारे इंसानियत के लिए नबी बनाकर भेजे. समस्त कायनात की भलाई एवं सच्चाई की राह बताने के लिए भेजे. हजरत मोहम्मद साहब को तरह-तरह की मुसीबतें सहना पड़ा, लेकिन उन्होंने दिन व सच्चाई का दामन नहीं छोड़ा. उनकी नसीहतें और शिक्षा संपूर्ण इंसानियत की भलाई के लिए है, जिसका पालन सबको करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे एवं बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कमेटी के अलाउद्दीन अंसारी, जान मोहम्मद, मुनताज अंसारी, असलम अंसारी, हसरत अंसारी, सलीम अंसारी, अकरम अंसारी, अबुल अंसारी, जुनैद अंसारी, वसीम अंसारी, जहांगीर अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है